एक किमी. लंबी चिट्ठी लिख बच्चों ने की मोदी से शहीदों का बदला लेने की अपील
जम्मू कश्मीर में पूंछ जिले के नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी फौज की गोलीबारी में शहीद देविरया निवासी प्रेम सागर के गांव में हजारों लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट किया। पाकिस्तानी फौज ने शहीद के शव के साथ बर्बरता की थी। पाकिस्तान की इस बर्बरता से मुरादाबाद के बच्चे काफी आहत हुए हैं। इन बच्चों ने एक किलोमीटर लंबा पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। इस पत्र में लिखा गया है कि शहीद के इस बलिदान का पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए।
जानकारी के अनुसार पत्र में लिखा गया है कि पीएम मोदी इस मामले में सख्त कदम उठाएं। इस हरकत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए, जिससे दोबारा वह इस तरह की हरकत न कर सके। बच्चों ने पत्र में लिखा है कि एक सिर के बदले पाकिस्तानी सेना के 10 सिर वापस लाना चाहिए। हमें अपने देश के वीर जवानों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। कब तक हमारे देश के वीर जवान सीमा पर अपनी जान गवांते रहेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर प्रेम सागर पर हमला किया, जिसमें वह शहीद हो गए। पाकिस्तानी सैनिकों ने उनके शव को क्षत विक्षत भी कर डाला था। वह और सेना के जवान परमजीत सिंह पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो चौकियों के बीच गश्त कर रहे थे, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार, बम और गोलियों से हमला बोला तो हमले में सिंह भी शहीद हो गए।