ब्रहमोस मिसाइल के एडवांस वर्जन का हुआ सफल परीक्षण
थल सेना ने जमीन पर मार करने वाली ब्रह्माोस क्रूज मिसाइल के उन्नत रूप का सफल परीक्षण किया।
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर मंगलवार को हुए परीक्षण में मिसाइल की हमला करने की क्षमता सटीक साबित हुई। इसकी मारक क्षमता की फिर से पुष्टि करने के लिए ही यह परीक्षण किया गया है।
जमीन पर मार करने वाली ब्रह्माोस मिसाइल को मोबाइल ऑटोनोमस लांचर से दागा गया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिसाइल के ब्लॉक-3 ने परीक्षण में अपनी अतुलनीय विध्वंसक क्षमता का प्रदर्शन किया है।
मिसाइल ने कृत्रिम लक्ष्य को "बुल्स आई" के साथ भेदा। उन्होंने बताया कि अपेक्षित अनुमान के अनुसार ही सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने जमीन पर स्थित लक्ष्य को भेदा है।
यह ब्लॉक-3 का चौथा परीक्षण था। ब्रह्माोस का जमीन पर मार करने वाला प्रारूप सेना में 2007 से ही संचालन में है। ब्रह्माोस ब्लॉक-3 भारत-रूस संयुक्त परियोजना का हिस्सा है। यह रूसी पी-800 ओनिक्स मिसाइल पर आधारित है।