जन्मदिन पर भेंट किया तुलसी का पौधा
उज्जैन : नगर निगम पार्षद श्री संजय कोरट के जन्म दिवस के अवसर पर झोन अध्यक्ष श्री संतोष यादव, पार्षद श्रीमती प्रेमलता बेण्डवाल, श्री राजेश सेठी, श्री सुनिल बोरासी, एल्डरमेन श्री विवके उद्गीर, श्री दुलीचन्द्र प्रजापत, श्री राजेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री दीपक बैलानी, श्री विकास खत्री, श्री रवि बाघेला आदि द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत कर तुलसी का पौधा भेंट किया गया।