जगदगुरू रामानुजाचार्य महाराज की जयंती पर निकली शोभायात्रा
उज्जैन : आदि शंकराचार्य जयंती के अवसर पर जगदगुरू रामानुजाचार्य महाराज की सहस्त्राब्दी जयंती पर रामानुजकोट के पीठाधीश्व स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज के सानिध्य में निकाली गई शोभा यात्रा का स्वागत दानीगेट गेट से नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, झोन अध्यक्ष सुश्री विनिता शर्मा एवं पूर्व पार्षद श्री सतीश गांधी द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया।