महापौर ने किया सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण
उज्जैन :- महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने स्वास्थ्य समिति प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान के साथ वार्ड क्रमांक 14, 20 एवं 35 में सफाई व्यवस्था का आज प्रातः औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को रोड किनारे एकत्रित किये गये कचरे को तत्काल उठाने एवं नालियों में कचरे फेंकने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि महापौर मीना विजय जोनवाल द्वारा सफाई व्यवस्था अंतर्गत शहर में प्रतिदिन नियमित रूप से होने वाले सफाई कार्य की अधिकारियों द्वारा की जा रही मानीटरिंग एवं सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। आज प्रातः महापौर द्वारा स्वास्थ्य प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान के साथ वार्ड क्रमांक 14, 20 एवं वार्ड क्रमांक 35 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 14 में सब्जी मार्केट में नालियों में कचरा पाये जाने पर जानकारी मांगी गई जिस पर मेट एवं दरोगा द्वारा बताया गया कि रोड किनारे हाथ ठेलों पर तरबूज का व्यवसाय करने वालों द्वारा नालियों में कचरा डाला जाता है, महापौर ने श्री पुरूषोत्तम दुबे मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिये कि इन ठेले वालों पर चालानी कार्यवाही की जावे तथा इसकी मानीटनिंग निरंतर की जावे, साथ ही रोड़ पर बीचों बीच पानी के लीकेज को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दियें। वार्ड क्रमांक 14 एवं 20 में रोड के किनारे कचरे के ढेर पाये जाने पर उसे तत्काल उठवाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही वार्ड क्रमांक 35 स्थित शांति नगर की पुलिया की सफाई में निकले कचरे को रोड पर फैला देख कचरे को तत्काल उठवाने एवं वार्ड का निरीक्षण कर रोड किनारे पडे कचरे को उठवाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवके जैन को निर्देश दिये। महापौर श्रीमती मीना जोनवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जावेगी। वार्डों में पौकलेन मशीन चलने का रजिस्टर मेनटेन करने के भी महापौर ने निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम दुबे, मेट महेश बाली, मैट सब्दरअली, वार्ड दरोगा रामसिंह आदि उपस्थित थे।