top header advertisement
Home - उज्जैन << कचरे से खाद बनाकर विक्रय करने वाला उज्जैन प्रदेश का पहला शहर बना

कचरे से खाद बनाकर विक्रय करने वाला उज्जैन प्रदेश का पहला शहर बना



उज्जैन :- शरह की सफाई से प्रतिदिन इकट्ठा होने वाले कचरे से जैविक खाद बनाकर उसे विक्रय हेतु बाजार में लाने वाला उज्जैन नगर निगम प्रदेश की पहली निकाए बन गई है।
    उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा शरह से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे से गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर जैविक खाद बनाने हेतु प्लांट स्थापित किया गया है, जहॉ प्रतिदिन कचरे से खाद बनाने का काम जारी है। उक्त प्लांट से तैयार किया गया खाद का विक्रय कृषि उपज मण्डी में आज आयोजित जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में लगाए गए स्टॉल से शुरु कर दिया गया है। उक्त स्टॉल पर आज प्रथम दिन ही करीब 40 किसानां ने खाद खरीदा। यहॉ से जैविक खाद की 50 किलो की बोरी मात्र 185 रुपये में विक्रय की जा रही है, जो कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिये काफी गुणकारी है।
    महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने आज स्वास्थ्य समिति के प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान तथा क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती करुणा आनन्द जैन के साथ उक्त मेले में पहुचकर उपस्थित किसानों एवं नागरिको को उक्त जैविक खाद के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सही जगह पर नागरिको द्वारा कचरा डालने का सुखद परिणाम इस खाद के रुप में हमारे सामने आ गया है, जो हम सभी के लिये खुशी की  बात है।
    नगर निगम द्वारा उत्पादित उक्त जैविक खाद से किसानां की आय में वृद्धि होने के साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी तथा सिंचाई के अंतराल में भी बढोतरी होगी, इसके अलावा भूमि की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा जमीन की जलधारण क्षमता भी बढेगी। जैविक खाद से भूमि का वाष्पिकरण भी कम होगा तथा भू-जल स्तर में भी बढोतरी होगी। इसके साथ साथ प्रदुषण में भी कमी आएगी। महापौर श्रीमती जोनवाल ने किसान भाईयां से उक्त खाद का अधिकाधिक मात्रा में उपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करने का आग्रह किया है।

 

Leave a reply