गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करें - आयुक्त , निगम अमले ने 10 हज़ार से अधिक का जुर्माना किया
उज्जैन : आयुक्त श्री आशीषसिंह के निर्देशानुसार नगर निगम के अमले द्वारा गंदगी फैलाने वाले व्यवसाईयों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। गत दिवस स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.एस. मेहते, श्री विवके जैन एवं स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम दुबे के नेतृत्व में फ्रीगंज एवं शहरी क्षैत्र में दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में तथा आस पास साफ सफाई ना रखने एवं गंदगी करने वाले व्यवसाईयों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया तथा 20 किलो से अधिक खराब फलों को तत्काल स्थल परनष्ट करवाया गया। साथ ही अमानक स्तर की पॉलीथिन भी जप्त की गई।
आयुक्त की सख्त चेतावनी
आयुक्त श्री आशीषसिंह ने सचेत करते हुए कहा है कि निगम द्वारा साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं करते हुए बेशुमार सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, निगम के वाहनों द्वारा घर-घर जाकर कचरा एकत्र किया जा रहा है, बड़ी संख्या में कचरा कन्टेनर और डस्टबीन रखवाए गए हैं, निगम का अमला रात दिन साफ-सफाई में लगा हुआ है, बडे़ पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया गया, इसके पश्चात भी जो लोग स्वास्थ्य और सफाई के प्रति सजग नहीं हैं उन्हें आम नागरिकों के स्वास्थ और शहर की स्वच्छता के मार्ग का रोड़ा नही बनने दिया जाएगा। निगम ऐसे लोगों के खिलाफ और भी सख्त कार्यवाही करेगा।
आयुक्त श्री आशीषसिंह ने आम व्यवसाईयों को सचेत किया है कि जनसामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करें, दुकानों के अन्दर व आस पास साफ सफाई रखें, डस्टबीन का उपयोग करें, बासी और अस्वास्थ्यकर खाद्य एवं पेय पदार्थों का किसी भी दशा में विक्रय न करें, सामग्री ढंककर रखें अन्यथा निगम और अधिक सख्त कार्यवाही को बाध्य होगा।