गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन द्वारा नवनिर्मित 128 आरक्षक आवास गृह का लोकार्पण
दिनांक, 2 मई, 2017 को मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधाेसंरचना विकास निगम द्वारा मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत ईदगाह हिल्स, भोपाल में नवनिर्मित 128 आरक्षक आवास गृह का लोकार्पण गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री पारस चन्द्र
जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इनफीनीट सिस्टम, इनफीनीट एनर्जी सोल्युशन्स, उज्जैन द्वारा इन आवास घरों के छतों पर स्थापित 10 किलोवाट के 02 रूफटाप सौर ऊर्जा संयत्रों का भी लोकार्पण किया गया। यह रूफटाप सौर ऊर्जा सयं त्र भोपाल में ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से स्थापित होने वाला पहला प्रथम संयत्र है जिससे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जाएगा।