राजपूत परस्पर सहकारी पेढ़ी के चुनाव, विश्वास पैनल के सभी 11 उम्मीदवार हुए विजयी
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री के भाई सहित विकास पैनल के सभी उम्मीदवार हारे
उज्जैन। राजपूत परस्पर सहकारी पेढ़ी के चुनाव में विश्वास पैनल के सभी 11
उम्मीदवार विजयी घोषित हुए। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय ठाकुर के
भाई सहित विकास पैनल के सभी उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा। जीत
के पश्चात विश्वास पैनल के विजयी उम्मीदवारों का विजयी जुलूस निकाला गया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष एवं चुनाव संचालक बलविरसिंह
पंवार के अनुसार मंगलवार को देवासगेट स्थित सख्याराजे धर्मशाला में सुबह
9 से 3 बजे तक मतदान हुआ। जिसमें 1100 मतदाताओं में से 631 मतदाताओं ने
वोट डाले। अनिलसिंह चंदेल के नेतृत्व में विकास पैनल तथा राजेश कुशवाह की
विश्वास पैनल के बीच मुकाबला था। जिसमें विश्वास पैनल के सभी 11
प्रत्याशी राजेशसिंह कुशवाह, अंगदसिंह भदौरिया, नरेंद्रसिंह चैहान,
लालबहादुरसिंह तोमर, जितेंद्रसिंह भदौरिया, रविंद्रसिंह भदौरिया,
राजेशसिंह भदौरिया, रामसिंह भदौरिया, विवेकसिंह हाड़ा, मीनादेवी चैहान,
राजकुमारी राठौर विजयी हुई। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय ठाकुर के
भाई मनोजसिंह ठाकुर, शिशुपाल सिन्ह चैहान, नारेशसिंह भदौरिया,
राघवेंद्रसिंह भदौरिया सहित विकास पैनल के सभी उम्मीदवार पराजित हुए।