अब संभागीय अधिकारियों की भी होगी टी एल
अधिकारियों के फील्ड पर नहीँ जाने पर संभागायुक्त ने की नाराज़गी व्यक्त
उज्जैन । जिलाधिकारियों की ही तरह अब संभागीय अधिकारियों की भी टीएल बैठक होगी जिसे संभागायुक्त श्री एमबी ओझा प्रत्येक सप्ताह सोमवार को लेंगे। संभागायुक्त द्वारा यह निर्णय संभागीय अधिकारियों के कार्य में चुस्ती लाने के उद्देश्य से लिया गया है।
संभागायुक्त श्री एमबी ओझा आज मंगलवार को बृहस्पति भवन में सभी संभागीय अधिकारियों तथा जिला अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे, उपायुक्त श्री पवन जैन सहित विभिन्न संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय आयोजनों में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति उनके कर्तव्य का हिस्सा है। यदि वे इनमें उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शासकीय आयोजन शंकराचार्य जयंती के अवसर पर अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए ।
संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कुछ विभाग के अधिकारियों द्वारा फील्ड में नहीं जाने पर घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए सख्त लहजे में निर्देश दिए कि यदि वे फील्ड में नहीं जाएंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संभागायुक्त ने उन अधिकारियों को भी हिदायत दी जो फोन नहीं उठाते हैं। संभागायुक्त ने कहा कि यदि वे फोन नहीं उठाएंगे तो उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासन के प्राथमिकता वाले अभियानों जैसे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, सीएम हेल्पलाइन आदि को गंभीरता से लें तथा उस सम्बन्ध में तत्परता से कार्यवाही करें।