top header advertisement
Home - उज्जैन << वेधशाला में खगोलीय शिविर जारी

वेधशाला में खगोलीय शिविर जारी


 

      उज्जैन । उज्जैन स्थित शासकीय जीवाजी वेधशाला में 06 दिवसीय खगोलीय शिविर गत 01 मई से आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समय शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक का है। हरेक उम्र के व्यक्ति प्रतिभागी हो सकते हैं। शिविर में प्रतिभागियों को खगोलीय जानकारी दी जायेगी।

      शिविर में प्राचीन यंत्रों से सूर्य की उत्तरायण, दक्षिणायन, उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध, कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा राशियों में स्थिति, स्थानीय तथा मानक समय अवधारणा, समय मापन का तरीका, क्रान्ति, ग्रहों की स्थिति बताई जा रही है। तारा मण्डल में राशियों, प्रमुख नक्षत्रों, कालपुरूष, सप्तऋषि आदि डिजिटल प्रोजेक्टर द्वारा दिखाये जा रहे हैं। हमारा सौर परिवार नामक सीडी से सूर्य तथा ग्रहों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। वर्किंग मॉडल की मदद से सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, चन्द्रमा का कला परिवर्तन, अमावस्या, पूर्णिमा, ऋतु परिवर्तन तथा 21 मार्च व 23 सितम्बर, 21 जून व 22 दिसम्बर को पृथ्वी की स्थिति को विस्तार से बताया जा रहा है।

      पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन द्वारा मास, तिथि, अधिक मास, राहु, केतु, ग्रहों की राशियों में स्थिति आदि बताई जा रही है। टेलीस्कोप से चन्द्रमा की सतह के गड्ढे, पहाड़ आदि सौर मण्डल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की पट्टियों, उसके उपग्रहों व हमारे सबसे नजदीक के तारे का अवलोकन कराया जा रहा है। मौसम यंत्रों के माध्यम से तापमान, वर्षा, आर्द्रता, हवा की गति, दिशा, वायुदाब आदि समझाये जा रहे हैं। शिविर में समग्र रूप से खगोल तथा मौसम की जानकारी प्रत्येक दिवस दी जा रही है। शिविर में वयस्कों के लिये 50 रूपये प्रति सहभागी तथा बच्चों के लिये 35 रूपये प्रति सहभागी शुल्क रखा गया है।

Leave a reply