सदैव आनन्दित रहने के टिप्स दिये गये
उज्जैन । राज्य शासन के आनन्द विभाग के तहत एक कार्यशाला मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित की गई। कार्यशाला में मौजूद जिला पंचायत के स्टाफ ने सदैव आनन्दित रहने के टिप्स मास्टर ट्रेनर्स से ग्रहण किये। कार्यशाला में श्री शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, वेधशाला अधीक्षक श्री राजेन्द्र गुप्त तथा तारा मण्डल प्रभारी श्री शैलेन्द्र डाबी द्वारा सारगर्भित जानकारी दी गई।
कार्यशाला में श्री शैलेन्द्र व्यास ने आनन्द किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है, व्यक्ति कैसे आनन्दित रहे, आनन्द की अभिव्यक्ति पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों से श्रोताओं को आनन्द की दिशा में अग्रसर होने के लिये अभिप्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छोटी-छोटी बातों से बड़ा आनन्द प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यशाला में श्री राजेन्द्र गुप्त ने भी अपने व्याख्यान में आनन्द प्राप्ति, आनन्दित रहने व आनन्द से जीवन यापन करने पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने आन्तरिक आनन्द और खुशी के अन्तर को समझाया। रिश्तों में कैसे आनन्द लाया जा सकता है, विचारों में परिवर्तन कर जीवन की नई इबारत लिखने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन व्यक्ति स्वयं ही ला सकता है। इसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होता है। आनन्द लाने के लिये क्या बदलाव करना है, क्या नया स्वीकार करना है, किस दिशा में जाना है। जीवन में सकारात्मकता और नकारात्मकता जैसी बातों की आनन्दपूर्ण जीवन में भूमिका को विस्तृत रूप से समझाया। इस दौरान श्री शैलेन्द्र डाबी द्वारा अल्पविराम की जानकारी भी दी गई। उपस्थित जिला पंचायत स्टाफ द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किया गया।