top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण हितग्राहीमूलक योजनाएं

ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण हितग्राहीमूलक योजनाएं


 

      उज्जैन । मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किसानों तथा हितग्राहियों के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन योजना, अजा अजा किसानों के लिये कृषि पम्पों पर बिजली सुविधा, स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना तथा घरेलू विद्युत कनेक्शन रियायती दरों पर दिये जाने की योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिसका लाभ आमजन तथा किसानों को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन योजना

      कृषकों को स्थाई कनेक्शन देने के लिये ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य कंपनी के द्वारा किया जाता है। शासन द्वारा प्रचलित अनुदान योजना के तहत पम्प कनेक्शन के लिये अनुसूचित जाति व जनजाती के लघु एवं सीमान्त कृषक को 5500 रूपये प्रति अश्वशक्ति तथा अन्य लघु एवं सीमान्त कृषक को 7500 रूपये प्रति अश्वशक्ति एवं अन्य कृषकों को 12 हजार रूपये प्रति अश्वशक्ति राशि जमा कराना प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत उपभोक्ताओं को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 01 पम्प या 02 पम्प के लिये लगाना सुनिश्चित किया जायेगा।

अजा, जजा कृषकों के लिये विद्युत कृषि पम्पों हेतु नि:शुल्क बिजली

      ऐसे किसान, जिनकी भूमि एक हेक्टेयर तक है, उन्हें 05 अश्वशक्ति तक के विद्युत कनेक्शन के लिये नि:शुल्क बिजली की सुविधा शासन द्वारा लागू है। किसान अपने भूमि सम्बन्धी दस्तावेज सम्बन्धित वितरण केन्द्र में जमा कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना

      कृषकों की मांग पर शासन द्वारा स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना पुन: लागू की गई है, जिसमें स्वयं के व्यय पर ट्रांसफार्मर कृषकों द्वारा लगाया जायेगा। वह अपने ट्रांसफार्मर की सुरक्षा, रखरखाव तथा विद्युत चोरी रोकने के लिये स्वयं जिम्मेदार होगा। इसके लिये कम से कम 25 केवीए का ट्रांसफार्मर कृषक द्वारा स्वयं के व्यय से ‘अ’ श्रेणी के पंजीकृत ठेकेदार के माध्यम से करवाना होगा। उपभोक्ताओं द्वारा ‘अ’ श्रेणी विद्युत ठेकेदार के माध्यम से निर्धारित 03 प्रतिशत पर्यवेक्षण शुल्क की राशि जमा कराकर अथवा प्राक्कलन की सम्पूर्ण राशि विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में जमा कराकर कार्य करवाने का विकल्प रहेगा।

विद्युत कंपनी द्वारा घरेलू विद्युत कनेक्शन रियायती दरों पर दिये जाने की योजना

      शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन रियायती दर पर दिये जा रहे हैं, जिसके तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अजा, जजा उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में 11 रूपये की राशि जमा करके विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। सामान्य बीपीएल उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में 211 रूपये की राशि जमा करके विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। अन्य उपभोक्ता, जिनका लोड 500 वाट तक है, उन्हें 751 रूपये की राशि जमा करके नया कनेक्शन दिया जा रहा है। इसी तरह एक अन्य योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह मात्र 25 यूनिट तक के बिजली उपयोग पर ऊर्जा प्रभार में 02 रूपये 90 पैसे प्रति यूनिट की रियायत दी जा रही है।

एसएमएस आधारित ट्रांसफार्मर मॉनीटरिंग प्रणाली

      उपभोक्ता अपने क्षेत्र के ट्रांसफार्मर खराब होने पर या अन्य कोई दोष आने पर ट्रांसफार्मर पोल पर अंकित 07 अंकों वाला ट्रांसफार्मर कोड मोबाइल क्रमांक 8989300800 पर एसएमएस कर ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दे सकेगा। इससे सम्बन्धित उपभोक्ताओं का ट्रांसफार्मर खराब होने या उसमें दोष होने पर उसे त्वरित रूप से बदलने का कार्य कम से कम 03 दिवस व अधिक से अधिक 07 दिवस में किया जायेगा।

Leave a reply