शहीद की बेटी ने मांगा इंसाफ, पिता के सिर के बदले मांगे 50 पाकिस्तानियों के सिर
पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता को लेकर पूरे देश में उबाल है. लोग एक बार फिर पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच शहीद जवान प्रेम सागर की बेटी ने भी पिता के एक सिर के बदले 50 सिर लाकर प्रतिशोध लेने को कहा है.
यूपी के देवरिया में शहीद की बेटी ने कहा, 'हमारे पापा शहीद हुए हैं. हमें जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक किसी ने बताया नहीं. हमारे पापा के एक सिर के बदले 50 सिर चाहिए.
शहीद के भाई दयाशंकर सिंह ने कहा, 'हमारे भाई देश के लिए शहीद हुए इसकी ख़ुशी है. लेकिन सरकार को चाहिए कि वह कम से कम 50 सिर लाए.'
जवानों के साथ क्या हुआ
पाकिस्तान आर्मी की 647 मुजाहिद बटालियन ने सोमवार सुबह 8.30 बजे पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर फायरिंग की थी. इस दौरान भारतीय जवानों की एक टुकड़ी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर हमला किया. इसी में दो जवान शहीद हुए. यूपी के प्रेम सागर भी इसमें से एक हैं. बैट ने शहीदों के शव के साथ बर्बरता की. उनका सिर काट दिया. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को इसका जवाब मिलेगा.