अवंतीपुरा क्षेत्र शिविर में 80 प्रतिशत मधुमेह के रोगी
7 वा मधुमेह जाग्रति शिविर अवंतीपुरा वामनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को सुबह 7 से 10.30 तक श्री चिकित्सा संसार न्यास द्वारा आयोजित किया गया इसमे 60 का रक्त परीक्षण,ब्लड प्रेशर ,वजन का परीक्षण कर लाइफ स्टाइल पर परामर्श दिया गया साथ मे निःशुल्क मधुमेह मोटापा एवम सुस्वागतम पुस्तक का वितरण एवम स्थाई स्टेटस कार्ड प्रदान किया गया ।अशोक खण्डेलवाल,ओम अग्रवाल(नगर भा ज पा उपाध्यक्ष),संदीप देवड़ा,दुष्यंत गुप्ता ,रोशनी गोमे ने सेवाएं दी ।