top header advertisement
Home - उज्जैन << आदि शंकराचार्य जी के प्रकटोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित शास्त्रीय गायन व नृत्य से शंकराचार्य जी की वंदना

आदि शंकराचार्य जी के प्रकटोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित शास्त्रीय गायन व नृत्य से शंकराचार्य जी की वंदना


      उज्जैन । अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रर्वतक, सनातन धर्म के पुनरूध्दारक एवं सांस्कृतिक एकता के देवदूत आदि शंकराचार्य जी के प्रकटोत्सव कार्यक्रम में सोमवार को कालिदास अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास कला संकुल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर म.प्र.शासन के उर्जा मंत्री श्री पारस जैन, महिदपुर विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, संभागायुक्त एम.बी. ओझा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, एडीएम श्री नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

      कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन व नृत्य के माध्यम से आदि शंकराचार्य जी की वंदना की गई। सर्वप्रथम बैंगलोर के श्री परमेश्वर हेगड़े द्वारा अलग-अलग रागों में आदि शंकराचार्य पर शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री हेगड़े ने बहुत कम उर्म में अपने प्रथम गुरू श्री एसएम भट्ट से संगीत की शिक्षा ग्रहण की उनके गायन में किराना व ग्वालियर घराने की झलक मिलती है। श्री हेगड़े के गायन में रागों का भी अलग-अलग आस्वादन संगीत प्रेमी दर्शकों को मिलता है। गायन में श्री हेगड़े की संगत तबले पर इंदौर के श्री अनिल साठे व हारमोनियम पर उज्जैन के श्री अभिजीत गोथरवाल ने की । इसके पश्चात मुंबई की डॉ. संध्या पुरेचा व समूह ने भरतनाट्यम प्रस्तुत किया जिसका कला प्रेमी दर्शकों द्वारा आनंद लिया गया। 

Leave a reply