top header advertisement
Home - उज्जैन << पूर्विया प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

पूर्विया प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में



उज्जैन। पूर्विया प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह समारोह मां अन्नपूर्णा मंदिर धर्मशाला पर संपन्न हुआ। सम्मेलन में भोपाल, इंदौर, सांवेर, आष्टा सहित उज्जैन के 11 जोड़े परिजनों एवं समाजजनों की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंधे। 
सामूहिक विवाह संयोजन समिति के भगवानदास प्रजापत के अनुसार विवाह से पूर्व दूल्हों की बारात सामूहिक रूप से बैंड बाजों के साथ निकाली गई। प्रजापति चैरासी संघ के पदाधिकारियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया। सम्मेलन में उर्जा मंत्री पारस जैन, राज्यसभा सांसद डाॅ. सत्यनारायण जटिया, महापौर मीना जोनवाल, कांग्रेस नेता मुरली मोरवाल आदि वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। अतिथियों का स्वागत समाज अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने किया। रवि प्रजापत के अनुसार इस अवसर पर छगनलाल चक्रवर्ती, लीलाधर कुंभकार, रामचंद्र प्रजापत, नानूराम बां, तेजूराम, चिंतामण बापू, सुरेश पटेल, गणेशराम, हाजी पटेल, भगवान प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत, मनोहर पहलवान, लोकेश प्रजापत, नंद प्रजापत, लच्छू पहलवान, रवि कुसुमरिया आदि का सहयोग रहा। 

Leave a reply