top header advertisement
Home - उज्जैन << आदि जगद्गुरू शंकराचार्यजी का पूजन कर किया मां क्षिप्रा का दुग्धाभिषेक

आदि जगद्गुरू शंकराचार्यजी का पूजन कर किया मां क्षिप्रा का दुग्धाभिषेक


उज्जैन। आदि जगद्गुरू श्री शंकराचार्यजी के जन्मोत्सव पर श्री परशुराम युवा ब्राह्म्ण संगठन व श्री क्षेत्र पंडा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रामघाट पर मां क्षिप्रा का अभिषेक पूजन के साथ आदि गुरू श्री शंकराचार्य का पूजन कर जयंती उत्सव मनाया। 

परशुराम युवा ब्राह्मण संगठन के संस्थापक पं. राजेश त्रिवेदी व अध्यक्ष गिरीश पाठक ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षक संपूर्ण हिंदू समाज के धर्मगुरू जगद्गुरू शंकराचार्यजी के जन्मोत्सव पर मां क्षिप्रा का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया गया। तत्पश्चात आदि जगद्गुरू श्री शंकराचार्य का पूजन करते हुए माल्यार्पण किया गया। पूजन, अभिषेक पं. सुमित मेहता व पं. रूपम जोशी के आचार्यत्व में हुआ। इस अवसर पर पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, पं. श्रवण शर्मा, देवेन्द्र पुरोहित, मनीष डिब्बेवाला, अजयशंकर जोशी, रूपम व्यास, पंकज दुबे, संजय जोशी कुंडवाला, मनोज दुबे, धर्मेश हाड़ा, आनंदीलाल शर्मा, चंदन शर्मा, राकेश जोशी, राहुल जोशी, सूर्यनारायण जोशी, मनोज भट्ट, जगदीश शर्मा, ब्रह्मेश शास्त्री, प्रदीप पंड्या, संतोष दुबे आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply