top header advertisement
Home - उज्जैन << नल कनेक्शन कैम्प से पीएचई के अधिकारी नदारद

नल कनेक्शन कैम्प से पीएचई के अधिकारी नदारद


आयुक्त के निर्देशों को रख दिया ताक पर-प्लंबर राशि वसूलकर भर रहे थे फार्म-नेता प्रतिपक्ष तथा पार्षद ने बनाया पंचनामा

उज्जैन। पीएचई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने निगम कमिश्नर के आदेशों को भी ताक पर रख दिया। आए दिन आ रही पानी की समस्या को सुधारने हेतु वार्ड क्रमांक 3 में 1 मई को शिविर का आयोजन किया गया था लेकन वहां पीएचई के अधिकारी कर्मचारी ही मौके पर नहीं पहुंचे। प्लंबर ने मनमाने तरीके से राशि वसूलकर लोगों के फार्म भरे। मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने क्षेत्रीय पार्षद गुलनाज नासिर खान के साथ पंचनामा बनाया। 

वार्ड क्रमांक 3 में प्रतिदिन पानी की समस्या को देखते हुए पार्षद गुलनाज नासिर खान द्वारा पूर्व में निगम आयुक्त को अवगत कराया था। आयुक्त आशीष सिंह द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि 1 मई को वार्ड में नल कनेक्शन देने हेतु पीएचई विभाग द्वारा कैम्प लगाया जाए। सोमवार को पार्षद गुलनाज नासिर खान एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ द्वारा मौके पर कैम्प का निरीक्षण किया तो वहां पीएचई का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। कैम्प की कोई व्यवस्था नहीं थी। प्लम्बर द्वारा फार्म भरे जा रहे थे जो मनमाने तरीके से जनता से पैसे वसूल रहे थे। जबकि पीएचई विभाग का रसीद कट्टा भी मौजूद नहीं था। क्षेत्र की जनता नल कनेक्शन हेतु रूपये लेकर बताए गए स्थान पर मौजूद थी। जनता में खुशी थी कि प्रतिदिन आ रही पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। परंतु पीएचई विभाग द्वारा आयुक्त के निर्देशों की अवहेलना करते हुए जनता को धोखे में रखा गया जिसके कारण वार्ड की जनता में नगर निगम, पीएचई विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर ही पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष ने पंचनामा बनाया। पार्षद नासिर खान ने कहा कि पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर निगम आयुक्त के निर्देशों को ताक में रख दिया तो आम जनता की क्या खाक सुनेंगे। 

Leave a reply