top header advertisement
Home - उज्जैन << अभिव्यक्ति मंच पर नन्हीं प्रतिभाओं ने बांधा समा

अभिव्यक्ति मंच पर नन्हीं प्रतिभाओं ने बांधा समा



उज्जैन। अभिव्यक्ति मंच पर नन्हीं प्रतिभाओं ने नृत्य से समां बांध दिया। बच्चों तथा बड़ों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार खुशी बुंदेला, मानसी उपाध्याय, साक्षी द्विवेदी, तनिष्क नागर, शौर्य शमी, श्रीनाथ चैधरी, दिलीप शर्मा, सुमित, नेहा, राधिका उपाध्याय, शिवानी, माही, खुशी सिसौदिया, सौम्या मलिक, निखिल जैन, मुस्कान आदि ने मंच से प्रस्तुति दी।

Leave a reply