असमय बारिश से गेहूं को बचाने के लिये सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करें, टीएल बैठक में दिये गये निर्देश
उज्जैन । सिंहस्थ मेला कार्यालय में सोमवार को समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे द्वारा ली गई। इस दौरान एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी और सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। एडीएम ने निर्देश दिये कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गये गेहूं को असमय बारिश से बचाने के लिये सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था की जाये। गेहूं परिवहन हेतु वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाये। बैठक में अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में आये विभिन्न विभागों के कुल प्रकरण 7155 हैं, जिनमें से 5972 का निराकरण किया जा चुका है। शेष 1183 प्रकरणों का भी सम्बन्धित विभाग शीघ्र निराकरण करें।