अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण शिविर आयोजित हुआ
उज्जैन । अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय बृहस्पति भवन सभाकक्ष में वृहद विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। एक मई को आयोजित शिविर में वक्ताओं ने श्रमिक हितैषी योजनाओं एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। जिला श्रम विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्पन्न शिविर में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी सर्वश्री घनश्याम सक्सेना, लक्ष्मीकान्त, लक्ष्मीनारायण रजक, रफीक शेख, अब्दुल रशीद, हरिशंकर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद यादव तथा श्रमिकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर म.प्र.निर्माण श्रमिक संघ के पदाधिकारी श्री लक्ष्मीनारायण रजक ने कहा कि श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर निगम तथा पंचायतों के माध्यम से देने में तेजी से कार्य किया जाये। उन्होंने इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्री हरिशंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन में श्रमिकों के प्रति जवाबदेही और समय-सीमा में योजनाओं के लाभ वितरण की बात कही। श्रमिक युनियन के श्री घनश्याम सक्सेना ने श्रमिकों के हितार्थ सहयोग, समन्वय एवं सकारात्मकता पर जोर दिया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र चड़ार ने श्रमिक हितैषी कानूनों, प्रावधानों की जानकारी उद्बोधन में दी। विधायक प्रतिनिधि तथा श्रमिक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष श्री प्रहलाद यादव ने कहा कि मजदूरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं से मजदूरों के जीवन उत्थान में मदद मिल रही है। शासन की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मजदूरों को मिले, इस दिशा में सतत प्रयास करते रहना होंगे। उपायुक्त श्रम श्री आशीष पालीवाल ने राज्य शासन की श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र अपने उद्बोधन में किया। कार्यक्रम में सहायक श्रम पदाधिकारी श्री आरके तिवारी तथा निरीक्षक श्री टीआर राय भी उपस्थित थे।