आदिशंकराचार्य के प्रकटोत्सव के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने की सायकल की सवारी
उज्जैन । वेदान्त दर्शन के प्रवर्तक, सनातन धर्म के पुनरूद्धारक एवं सांस्कृतिक एकता के देवदूत आदिशंकराचार्यजी के प्रकटोत्सव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन, उज्जैन नगर पालिक निगम, जिला सायकल पोलो एसोसिएशन, पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में सायकल रैली का आयोजन प्रात: क्षीर सागर मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, उज्जैन नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, दादू आश्रम के महामण्डलेश्वर श्री ज्ञानदासजी महाराज, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने पं.उपाध्याय एवं आदिशंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण, उत्तम स्वास्थ्य, ऊर्जा की बचत के लिये सायकल चलाने का संकल्प दिलाया।
आदिशंकराचार्यजी ने सांस्कृतिक एकता का सन्देश चारों दिशाओं में दिया
महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। स्वस्थ शरीर और ऊर्जा की बचत के लिये आमजन से सायकल चलाने का आव्हान किया और पर्यावरण के प्रति हम सबको गंभीर रहने की बात कही। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कहा कि आदिशंकराचार्य के द्वारा राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता का सन्देश चारों दिशाओं में दिया गया। इस सन्देश को हम सब मिलकर और सुदृढ़ करेंगे। उज्जैन नगर पालिक निगम के अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों के द्वारा प्रतिदिन सायकल से चलने वाले पूर्व महापौर श्री मदनलाल ललावत, श्री आत्माराम चौरे, श्री मोतीलाल डागर, श्री गिरिराज, श्री भंवरसिंह चौहान आदि का पुष्पहारों से सम्मान किया गया। पूर्व महापौर श्री मदनलाल ललावत ने कहा कि सायकल चलाने से किसी भी प्रकार का कोई खर्चा नहीं आता है और सायकल चलाने से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ और तंदुरूस्त रहता है। कार्यक्रम में पर्यावरण पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने चलाई सायकल
कार्यक्रम के बाद ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्री जैन, महापौर श्रीमती जोनवाल, संभागायुक्त श्री ओझा, महामण्डलेश्वर श्री ज्ञानदासजी महाराज आदि ने सायकल चलाकर रैली में साथ चले। सायकल रैली क्षीर सागर मैदान से प्रारम्भ होकर बहादुरगंज, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसड़क, कण्ठाल चौराहा, सतीगेट, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, महाकाल चौराहा, हरिफाटक ओवरब्रिज से शास्त्री नगर, सिन्धी कॉलोनी चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक होते हुए शहीद पार्क फ्रीगंज पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, अनुविभागीय अधिकारी श्री क्षितिज शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आरती जीवन गुरू, जिला सायकल पोलो एसोसिएशन के श्री उत्कर्षसिंह सेंगर सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक, सायकल चालक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप नाडकर्णी ने किया।