top header advertisement
Home - उज्जैन << फिल्म 2nd GOD में शुभम राठौर का हीरो के किरदार के लिए चयन

फिल्म 2nd GOD में शुभम राठौर का हीरो के किरदार के लिए चयन


उज्जैन @ डीएमसी एंड फ्रेंड्स क्रिएशन द्वारा हिंदी सेकेंड गॉड का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म में बतौर हीरों मुख्य किरदार के लिए शुभम राठौर केमिकल इंजीनियर विक्रम सीमेंट नीमच का चयन किया गया है। शुभम राठौर पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन के निज सहायक अनिल राठौर के सपुत्र है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, तुषार कपूर, सुरेश तरपड़े, अभिनेत्री रेखा, जितेन्द्र आदि भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

        यह फिल्म डॉक्टर्स की संपूर्ण जीवनशैली पर आधारित है। फिल्म में हिंदू-मुस्लिम एकता एवं शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है। यह भी दर्शाया गया है। इस फिल्म में गरीबी छूआछुत को भी दरकिनार करते हुए एक अच्छे भाईचारे का संदेश देने का भी प्रयास किया गया है। फिल्म सेकेंड गॉड के प्रोड्यूसर निर्माता डॉ.केसी बिजोईचन्द्रा, राममनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली है। फिल्म को भारत के मशहूर चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं अन्य कई बडे मेडिकल कॉलेज के डाक्टर्स आदि द्वारा प्रमोट किया जा रहा है।

       इस फिल्म के स्क्रीप्ट राईटर इम्तियाज गुलशन है। फिल्म के कास्टिंग एवं एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर एक्टर सलीम खान है। श्री खान के अनुसार इस फिल्म के अन्य किरदारों की चयन प्रक्रिया जारी है, जिसके ऑडिशन्स उज्जैन एवं भारत के अन्य शहरों में हो रहे है।

Leave a reply