कृषि विज्ञान मेला आज से
Ujjain @ खेती को लाभ का धंधा बनाने व जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 1 मई से चिमनगंज मंडी में तीन दिनी कृषि मेला लगाया जाएगा। उपसंचालक कृषि एसके शर्मा के अनुसार मेले का शुभारंभ दोपहर 1 बजे होगा। मेले के दौरान विभिन्न सत्रों में किसानों को खेती के उन्नत तौर-तरीके, पारंपरिक कृषि से हटकर अन्य लाभ की फसलें बोेने, मुख्य फसलों के साथ अल्प समय की अन्य फसलें लेने सहित अन्य आधुनिक कृषि सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।