डांस, स्विमींग, योगा के साथ बच्चे सीख रहे घुड़सवारी
उज्जैन। अक्षत इंटरनेषनल स्कूल में 25 अप्रैल से 5 मई तक चल रहे समर कैंप
में 200 बच्चे क्रिकेट, बास्केटबाल, हाउस राईडिंग, केलेग्राफी, कराते,
योगा, जम्परोप, स्विमींग, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेडीटेषन, पिटी
क्लासेस में हिस्सा ले रहे हैं। प्रषिक्षण उपरांत एडवेंचर स्पोर्ट्स
प्रतियोगिताएं आरंभ होंगी।
प्राचार्य पूजा षर्मा के अनुसार कैंप मंे उज्जैन एवं इंदौर के स्कूलों के
बच्चे खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर प्रषिक्षित हो रहे हैं। खिलाड़ियों
को नाष्ता एवं एनर्जी ड्रिंक के साथ ट्रांसपोर्ट फेसिलिटी भी उपलब्ध है।
6 मई से 17 मई तक एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें षामिल
होने हेतु बालक-बालिकाएं अक्षत इंटरनेषनल स्कूल में संपर्क कर सकते हैं।