top header advertisement
Home - उज्जैन << सेनजी महाराज ने राष्ट्र उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया- पंड्या

सेनजी महाराज ने राष्ट्र उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया- पंड्या



उज्जैन। संत शिरोमणी सेनजी महाराज ने समाज विकास के माध्यम से राष्ट्र के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमें उनके बताये हुए मार्गों पर चलकर समाज तथा राष्ट्र विकास में सहभागी बनकर सदैव उत्कृष्ट कार्य करते रहना होंगे।
उक्त उद्गार गुजराती सेन समाज कल्याण समिति बड़नगर द्वारा सेनजी महाराज की 717वीं जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुकेश पंड्या ने व्यक्त किये। अध्यक्षता दिलीप जवाहर सोलंकी ने की। विशेष अतिथि के रूप में शिवनारायण सेन, दुलीचंद चैहान उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों का अभिनंदन व सम्मान साफा, शाल व श्रीफल से समाज अध्यक्ष प्रवीण भाटी व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। दिलीप सोलंकी, दुलीचंद चैहान, शिवनारायण सेन द्वारा 11-11 हजार व रामेश्वर परमार द्वारा 5 हजार रूपये समाज की धर्मशाला हेतु दान दिए गए। सेनजी महाराज के पूजन अर्चन के पश्चात समाज का सहभोज आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अशोक सविता, धर्मेन्द्र भाटी, मुन्नालाल भाटी आदि का विशेष सहयोग रहा। संचालन एडवोकेट अजय झाला ने किया। आभार शैलेन्द्र परमार ने माना।

Leave a reply