top header advertisement
Home - उज्जैन << माधव काॅलेज में साढ़े पांच करोड़ के निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति

माधव काॅलेज में साढ़े पांच करोड़ के निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति


उर्जा मंत्री के आतिथ्य में हुई जनभागीदारी समिति की बैठक में लिया निर्णय

उज्जैन। शनिवार दोपहर माधव काॅलेज में हुई बैठक में माधव काॅलेज की जनभागीदारी समिति ने पांच करोड़ 50 लाख 25 हजार के निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति। इस राशि से काॅले में नवीन भवन सहित अन्य बड़े निर्माण कार्य होंगे जिसे माधव काॅलेज का कायाकल्प होगा। 

एडिशनल कलेक्टर बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में हुई माधव महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक में मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री पारस जैन थे। समिति सचिव एवं प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मक्कड़ ने बताया कि जनभागीदारी समिति ने महाविद्यालय के बास्केटबाॅल ग्राउंड के पास एल शेप में 12 कक्षों के निर्माण हेतु 2 करोड़ 29 लाख 42 हजार रूपये तथा नवीन भवन में नवीन कक्षों हेतु 1 करोड़ 64 लाख 31 हजार रूपये तथा महाविद्यालय के सायकल स्टैंड के निर्माण के लिए 29 लाख 72 हजार रूपये, जवाहर छात्रावास भवन के नवीनीकरण हेतु 35 लाख 69 हजार रूपये एवं जवाहर छात्रावास की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 31 लाख 95 हजार रूपये एवं वार्डन हाउस निर्माण हेतु 58 लाख 96 हजार रूपये स्वीकृत किये। कुल 5 करोड़ 50 लाख 25 हजार रूपये को स्थानीय निधि से सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया। इस हेतु उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। बैठक में जनभागीदारी समिति के विधायक प्रतिनिधि अमेय शर्मा, जयवंत दाभाड़े, संजय शर्मा, संदीप सारवान, प्रो. हेमंत नामदेव, प्रो. रविन्द्र भारद्वाज, प्रो. अल्पना उपाध्याय, डाॅ. महेनद्र जैन, डाॅ. एल.एस. गोरास्या, डाॅ. जफर मेहमूद एवं डाॅ. जी.एल. खागोड़े उपस्थित थे। 

Leave a reply