भार्गव महिला सभा ने मनाई परशुराम जयंती
उज्जैन। भार्गव महिला सभा द्वारा अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती महोत्सव का आयोजन आजाद नगर में किया गया। सभा की ममता भार्गव की अध्यक्षता तथा शुंता भार्गव के संयोजन में परशुराम जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कुसुम भार्गव, मंजू भार्गव, जया भार्गव, मीनू, वीना, प्रभा, नंदनी, चारू, शोभा, पायल, अंशु, वीनू, रचना, पूनम, मीनू आदि ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंजू भार्गव के अनुसार इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान परशुराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुनाया।