top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग आज

प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग आज



उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग आज रविवार को संयोजक गोपाल भावसार के निवास एच 14/15 ऋषिनगर उज्जैन पर अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा। सत्संग में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय जाप के अलावा श्री हनुमान चालीसा पाठ, गुरूमंत्र जाप, गुरूचरण पादुका पूजन के साथ महाआरती होगी। सत्संग को सफल बनाने की अपील अजय पांडे, गोपाल भावसार, संजय श्रीवास्तव, हेमा केसरिया, विश्वेश माथुर ने की है। 

Leave a reply