30 मई से होगा पंच कल्याणक महोत्सव
उज्जैन। श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में होने वाले पंच कल्याणक महोत्सव हेतु उज्जैन दिगम्बर जैन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल ब्रह्मचारी सुनील भैया के नेतृत्व में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज से निवेदन करने पहुंचा। आचार्य श्री ने 30 मई से 4 जून तक पंच कल्याणक महोत्सव आयोजित करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार आचार्यश्री के आशीर्वाद से मुनि समता सागर व एलक निश्चयसागर के सानिध्य व प्रतिष्ठाचार्य सुनील भैया के मार्ग दर्शन में पंचकल्याणक महोत्सव होना लगभग तय है। उज्जैन के प्रतिनिधि मंडल ने डोंगरगढ़ पहुंचकर आचार्य श्री के चरणों मे श्री फल भेट किये। पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य अशोक जैन गुनावाले, विजेंद्र जैन सुपारी वाले को मिला। इस अवसर पर शैलेंद्र शाह, कमल मोदी, सुनील सोगानी, विनय गर्ग, विपिन बड़जात्या, विजय बुखारिया, सलिल जैन, अजीत सेठी, अटल सिंघई उपस्थित थे।
तपोभूमि पर पूजा-पाठ, अभिषेक
महावीर तपोभूमि पर आदिनाथ भगवान के महत्वपूर्ण दिन अक्षय तृतीया पर पूजा-पाठ अभिषेक हुआ। सचिन कासलीवाल के अनुसार अक्षय तृतीया पर भगवान आदिनाथ को छह माह के पश्चात इक्षु रस से आहार संपन्न हुआ था। इसीलिए अक्षय तृतीया का महत्व जैन ग्रंथों में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। श्री महावीर तपोभूमि में तपोभूमि प्रणेता युवा संत मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से शांति धारा का सौभाग्य सुशीला देवी सचिन विनीता कासलीवाल सपरिवार एवं मोक्ष जैन को प्राप्त हुआ।