top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने ग्राम झिरोलिया की महिला संसद में भाग लिया

प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने ग्राम झिरोलिया की महिला संसद में भाग लिया


 

      उज्जैन । नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने आज उज्जैन जनपद के ग्राम झिरोलिया में जाकर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित की गई महिला संसद में भाग लिया। उन्होंने ग्राम की महिलाओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।

      प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव 29 अप्रैल की शाम 4 बजे प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मधुलिका शुक्ला, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री उदिया के साथ ग्राम झिरोलिया पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। चर्चा में बताया गया कि गांव की मुख्य समस्या इन्दौर जिले के चन्द्रावतीगंज तक मुख्य सड़क की है। बारिश में यहां जननी एक्सप्रेस नहीं आ पाती है, जिसके कारण कई बार प्रसूताओं को एवं बीमारों को खाट पर ले जाना पड़ता है। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारहमासी सड़क की योजना हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाये। गांव में पानी की समस्या बताये जाने पर उन्होंने नल जल योजना बनाने के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये। चर्चा के दौरान महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके गांव में स्वसहायता समूह गठित किया गया है, किन्तु काफी समय से इसकी ग्रेडिंग नहीं हुई है, इस कारण उन्हें कामकाज के लिये बैंकों से ऋण सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्रमुख सचिव ने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये कि वे महिला स्वसहायता समूह की ग्रेडिंग एडीओ के माध्यम से एक सप्ताह में करवायें। महिला संसद के दौरान ग्राम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

Leave a reply