स्मार्ट सिटी नार्थ/साउथ टी.टी. नगर के आवास रिक्त करवाने की कार्यवाही स्थगित
उज्जैन । स्मार्ट सिटी के लिए नार्थ/साउथ टी.टी. नगर के आवास रिक्त करवाने की कार्यवाही को वैकल्पिक आवास उपलब्ध होने तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अब शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को वैकल्पिक निवास योग्य आवास उपलब्ध होने पर ही शासकीय आवास रिक्त कराये जाने की प्रक्रिया होगी। गृह विभाग द्वारा इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास तथा लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्मार्ट सिटी योजना में प्रथम चरण के आवास रिक्त कराये जाने का विरोध किया गया था। कर्मचारियों द्वारा वैकल्पिक आवास उपलब्ध होने पर ही वर्तमान निवास को रिक्त करने की माँग रखी गई थी।