‘बाल उत्तरजीविता एवं विकास’ प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन । म.प्र.जनअभियान परिषद उज्जैन द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से तीन दिवसीय ‘बाल उत्तरजीविता एवं विकास’ प्रशिक्षण समापन समारोह 28 अप्रैल को होटल क्षिप्रा रेसीडेन्सी में आयोजित किया गया।
समापन कार्यक्रम में अतिथि श्री आर.के. मिश्रा सलाहकार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम भोपाल, श्री अमित शर्मा संभाग समन्वयक यूनिसेफ एवं वरूण आचार्य संभाग समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद् संभाग समन्वयक उज्जैन थे। समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के परामर्शदाताओं ने भाग लिया। श्री वरूण आचार्य संभाग समन्वयक द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में श्री आरके मिश्रा ने कहा कि बालउत्तरजीविता एवं विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता आज प्रत्येक परिवार को है। हमारे प्रदेश में कुपोषण, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एक विकट समस्या है। यूनिसेफ, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग इसको दूर करने के अनेकों प्रयास कर रहे हैं। इनकी जानकारी आमजनों तक पहुंचाना आवश्यक है। कुपोषण को दूर करने के लिए 1000 दिवसों तक माता एवं शिशु की देखभाल हेतु शासन की अनेकों योजनाएं संचालित हैं। फिर भी जो परिणाम हमें प्राप्त होने चाहिए थे उनमें कमी है। उस कमी को दूर करने के लिए म.प्र. जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता, सभी मेंटर्स (परामर्शदाता) एवं छात्रों को प्रशिक्षित कर ग्रामों एवं प्रत्येक परिवार को जोड़ते हुए उन्हें जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरीत किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र शर्मा जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद ने किया एवं आभार श्री वरूण आचार्य संभाग समन्वयक ने माना।