top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि मेला प्रबंध समिति गठित

कृषि मेला प्रबंध समिति गठित


 

      उज्जैन । कृषि के क्षेत्र में हासिल की गई अनुसंधानिक उपलब्धियों एवं विकसित की गई अद्यतन कृषि तकनीक से जिले के कृषकों को परिचित कराने के उद्देश्य को सुनिश्चित करते हुए जिला मुख्यालय उज्जैन में कृषि विज्ञान मेला-2017 का आयोजन एक मई से 3 मई तक कृषि उपज मंडी प्रांगण उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। कृषि विज्ञान मेले के आयोजन हेतु कृषि विज्ञान मेला प्रबंधन समिति गठित की गई है। मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री आशीष सिंह, संयोजक जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, सचिव उप संचालक कृषि श्री एसके शर्मा को बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्य श्रीमती नीलमसिंह चौहान, डॉ.एचव्ही त्रिवेदी, श्री केएम त्रिपाठी, श्री पीएस कनेल, श्री एनपी रायकवार, श्री अनिल उपाध्याय, श्री संजय रघुवंशी, डॉ.आरपी शर्मा, श्री डीएस ठाकुर, श्री एनएस वर्मा, श्री राजीव मिश्रा, श्री आशीष सिंह, श्री पंकज मित्तल, डॉ.एमएल मालवीय, श्री मनोज जायसवाल, श्री रवि मिश्रा, श्री डीआर सिरोठिया, श्री आरके तिवारी, श्री सुनील उदिया एवं श्री केके माहेश्वरी बनाये गये हैं।

Leave a reply