top header advertisement
Home - उज्जैन << अक्षय तृतीया पर 102 जोड़े बंधे विवाह सूत्र में

अक्षय तृतीया पर 102 जोड़े बंधे विवाह सूत्र में



उज्जैन उत्तर विधानसभा एवं सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति पटेल नगर ने किया मंडी में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

उज्जैन। उज्जैन उत्तर विधानसभा एवं सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति पटेल  नगर के तत्वावधान में कृषि उपज मंडी परिसर में 102 जोड़ों का सामूहिक
विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 3 जोड़े दिव्यांग, 3 जोड़े अंतरजातीय तथा दो जोड़े मुस्लिम समाज के विवाह बंधन में बंधे। संयोजक केशरसिंह पटेल के अनुसार अवधेशपुरी महाराज एवं शहरकाजी खलीकुर्रहमान के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री पारस जैन, भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, जन अभियान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, अपर कलेक्टर शैली कनात, मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, उविप्रा अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, विवेक जोशी, समाजसेवी सुधीर गोयल, शील लश्करी, विशाल राजोरिया, आरती जीवन गुरू, विनीता शर्मा, सचिन सक्सेना, हेमंत व्यास, शमीम एहमद, सरोज अग्रवाल उपस्थित थे। विवाह पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा के आचार्यत्व में हुआ तथा निकाह काजी खलीकुर्रहमान ने संपन्न कराया। अतिथियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन करने पर संयोजक केशरसिंह पटेल, राजू पटेल, ओमप्रकाश मोहने, महेश
बाथम, कौशल्यादेवी पटेल, हेमा वर्मा, हेमराज परमार सहित समस्त दूल्हा-दुल्हनों को तुलसी की माला पहनाकर सम्मान किया।

Leave a reply