रहवासियों के उपयोग की भूमि पर सड़क निकालने का विरोध
पार्षद ने भी दिया रहवासियों का साथ-कहा सड़क की आवश्यकता नहीं, खुली भूमि रहवासियों के लिए उपयोगी
उज्जैन। सिंधू सेवा मंडी धर्मार्थ ट्रस्ट की धर्मशाला के पास खुली भूमि पर पार्षद द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराये जाने के विरोध में काॅलोनीवासी महापौर से मिले। ट्रस्ट के साथ पहुंचे रहवासियों ने कहा कि उक्त भूमि का उपयोग सामाजिक कार्यों में होता है, सड़क की आवश्यकता यहां नहीं है। हालांकि पार्षद ने भी इस जमीन की उपयोगिता सड़क के बजाय खुली रखने में ज्यादा बताई और महापौर से रहवासियों की मांग माने जाने का आग्रह किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष किशनचंद भाटिया के नेतृत्व में पहुंचे सिंधी समाज तथा अन्य रहवासियों ने निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यहां ट्रस्ट द्वारा गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिये बहुत कम दर पर गरीब कन्याओं के विवाह समारोह आदि कराये जाते हैं। इस खुली जमीन की आवश्यकता रहवासियों को है। सड़क बन जाने से इसका उपयोग नहीं बल्कि दुरूपयोग होगा। यहां पार्षद प्रेमलता बैंडवाल द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था लेकिन जब वे मौके पर पहुंची तो वहां उन्हें भी सड़क की बजाय यह भूमि खुली रखने पर ज्यादा उपयोगी नजर आई। उन्होंने भी महापौर से रहवासियों के साथ उक्त भूमि पर सड़क निर्माण नहीं कराये जाने पर सहयोग किया। महापौर मीना जोनवाल ने रहवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम जनता की सहूलियत के लिए कार्य करती है। जनता को परेशानी आए ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष के साथ संतोष लालवानी, नरेन्द्र सबनानी, महेश सीतलानी, पार्षद रिंकू बेलानी, दीपक बेलानी, बंटी बड़ोदिया, पुरषोत्तम वाधवानी, लालचंद आहूजा, गिरधारी लालवानी, जयेश आहूजा, गोवर्धन टेकवानी, राजकुमार धरमदासानी, गोपाल रोचवानी आदि उपस्थित थे।