top header advertisement
Home - उज्जैन << मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा की

मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा की


 

      उज्जैन । जिले के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये मिशन इन्द्रधनुष का संचालन किया जा रहा है। अभियान का द्वितीय चरण 8 मई से 16 मई तक संचालित किया जायेगा। इसी तरह माह जून एवं जुलाई तक मिशन इन्द्रधनुष चार चरणों में पूर्ण हो जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत प्रत्येक आशा कार्यकर्ता द्वारा हेडकाउंट सर्वे कर ड्यू लिस्ट बनाई जायेगी। साथ ही हाईरिस्क एरिया, ईंट भट्टे, निर्माण क्षेत्र, घुमन्तु एरिया, स्लम बस्ती आदि में 0 से 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के साथ टीकाकरण से किसी कारणवश छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान की समीक्षा 28 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डॉ.केसी परमार, डॉ.सुनीता परमार, श्री मनदीप मण्डलोई, श्रीमती मोनिका मण्डलोई, डॉ.परविन्दर बग्गा, जिले के सभी ब्लॉक मेडिकल आफिसर, शहरी मेडिकल आफिसर, बीईई, बीपीएम, बीसीएम, सुपरवाईजर उपस्थित थे।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह टीकाकरण सत्र का आयोजन ऐसे स्थान पर करें, जहां ज्यादा बच्चे एवं गर्भवती माताएं हों। इससे ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को टीके लगाये जा सकेंगे। सभी सुपरवाईजर सत्रों का निरीक्षण करें एवं 100 प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त करें। यदि किसी कारणवश किसी सत्र का आयोजन नहीं किया जा सका है तो उस जगह अन्य दिवस सत्र लगाकर छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण करें।

Leave a reply