top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन द्वारा भारत स्काउट गाइड भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री श्री जैन द्वारा भारत स्काउट गाइड भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण


 

      उज्जैन । फ्रीगंज घंटाघर के समीप भारत स्काउट गाइड भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने अपराह्न में किया और सम्बन्धित एजेन्सी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। भवन निर्माण कार्य का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री श्री जैन को अवगत कराया कि भवन निर्माण का कार्य एक माह में पूर्ण हो जायेगा।

      उल्लेखनीय है कि भारत स्काउट गाइड भवन निर्माण कार्य के लिये सांसद स्थानीय विकास योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने वर्ष 2015-16 में 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की थी। नगर निगम आयुक्त श्री मेहता ने बताया कि भवन निर्माण कार्य 20 सितम्बर 2016 को प्रारम्भ किया गया था। क्रियान्वयन एजेन्सी उज्जैन नगर पालिक निगम उज्जैन है। भवन निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी भारत स्काउट गाइड के सहायक राज्य आयुक्त श्री प्रकाश चित्तौड़ा ने दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल आदि उपस्थित थे।

Leave a reply