मुख्य न्यायाधिपति श्री गुप्ता भस्मार्ती में शामिल होंगे
उज्जैन । म.प्र. के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री हेमंत गुप्ता मय परिवार के 29 अप्रेल की प्रात: काल श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्मार्ती शामिल होंगे। प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत ने इस संबंध में श्री महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ को संपूर्ण व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्रशासक ने इनके सहयोग के लिए श्री रवि देवधर, श्री संतोष मेहरे, श्री सत्येन्द्र ठाकुर एवं श्री विरेन्द्र शर्मा की ड्यूटी लगाई है।