ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने श्रमदान किया
उज्जैन । शिप्रा किनारे कर्कराज मन्दिर के समीप वन विभाग के द्वारा लगाये गये पौधों के आसपास गाजर घांस आदि की ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अमरीश तिवारी, श्री जयन्त गरूड़, श्री राजेश वर्मा, क्षेत्र के युवा आदि ने लगातार श्रमदान कर सफाई की।