top header advertisement
Home - उज्जैन << सागर में 108 एम्बुलेंस सेवा के 2 कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

सागर में 108 एम्बुलेंस सेवा के 2 कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज


उज्जैन । सागर जिले के बहेरिया स्थित 108 वाहन सेवा के ईएमटी जिब्रान खान और वाहन चालक कालीचरण चौरसिया के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने पर धारा-304 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी है। जिला कलेक्टर श्री विकास नरवाल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सेनी द्वारा यह एफआईआर केन्ट थाने में दर्ज करवायी गयी।

दिनांक 26 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल श्रीमती कमला बाई पत्नी श्री रामप्रसाद निवासी ग्राम रजवास तहसील मालथौन की 108 एम्बुलेंस वाहन नहीं पहुँचने पर मृत्यु हो गयी थी। मृतका के अचानक मोटर-साइकिल से गिरकर घायल होने पर परिजनों ने 108 वाहन सेवा को फोन लगाया था। घटना-स्‍थल पर एम्बुलेंस वाहन नहीं पहुँची। इस पर परिजन अपने साधन से घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर गये, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रकरण में बहेरिया स्थित 108 वाहन सेवा के उक्त दोनों कर्मचारियों की लापरवाही हड़ताल पर रहने के कारण होना पायी गयी।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सेवा से संबंधित कर्मचारी कुछ स्थानों पर हड़ताल पर हैं। इस सेवा से संबद्ध कुल 481 एम्बुलेंस में से 410 कार्यशील हैं और अपने कार्यों का निर्वहन कर रही हैं।

'दीनदयाल 108'' आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों की हड़ताल की स्थिति में आम जनता को समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो सकें, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में एम्बुलेंस परिवहन की सुविधा के लिये आमजन '108' टोल-फ्री नम्बर पर कॉल कर 24×7 नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा प्राप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि हड़ताल के दौरान भी कुल 1783 पीड़ितों को '108' एम्बुलेंस सेवा प्रदान की गयी है।

Leave a reply