स्वास्थ्य विभाग द्वारा 108 एम्बुलेंसों में स्टाफ की वैकल्पिक व्यवस्था
486 में से 410 एम्बुलेंस वैकल्पिक व्यवस्था से क्रियाशील
32 जिलों में जननी एक्सप्रेस से भी आपात परिवहन सुविधा उपलब्ध
उज्जैन । प्रदेश में संचालित 'दीनदयाल-108'' एम्बुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान आम जनता को समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस वाहनों में स्टाफ की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। दिनांक 27 अप्रैल, 2017 को सायं 5 बजे तक कुल 606 एम्बुलेंस वाहनों में से लगभग 120 वाहन मरम्मत कार्य के लिये ऑफ रोड रहे। शेष 486 एम्बुलेंस वाहनों में से 410 एम्बुलेंस वाहन वैकल्पिक व्यवस्था द्वाराक्रियाशील किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 32 जिलों में 108 कॉल-सेंटर से एकीकृत किये गये 'जननी एक्सप्रेस'' वाहनों द्वारा भी आपातकालीन स्थिति में पीड़ितों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है।
वैकल्पिक व्यवस्था द्वारा संचालित 108-एम्बुलेंस वाहनों से 26 अप्रैल को कुल 2630 पीड़ितों को एम्बुलेंस सेवा प्रदाय की गयी है। 27 अप्रैल को 2071 पीड़ितों को एम्बुलेंस सेवा प्रदाय की गयी है।
प्रदेश के 32 जिलों में 434 जननी एक्सप्रेस '108' एकीकृत कॉल सेंटर से संचालित हैं। शेष 19 जिलों में जिला-स्तरीय कॉल सेंटर से संचालित हैं।
किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में पीड़ितों को नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।