अक्षय तृतीय पर बाल विवाह रोकने के लिये सर्चिंग दल गठित
उज्जैन । अक्षय तृतीया के अवसर पर 29 अप्रैल को जिले में संभावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु लाडो अभियान के तहत जिले में दो सर्चिंग दल गठित किये गये हैं। एक दल प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक कार्य करेगा तथा दूसरा दल शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक कार्य करेगा।
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दल में प्रभारी श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी रहेंगी तथा इनके साथ श्री संतोष पंवार, श्री शिवराम शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय दल में दल प्रभारी श्री रितेश बघेल हैं। इनके साथ श्रीमती अमृता सोनी, श्री गौरव मित्तल को लगाया गया है। बाल विवाह की सूचना चाइल्ड लाइन 1098 पर दी जा सकती है। सभी दल प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बाल विवाह की शिकायत प्राप्त होने पर एकल एवं सामूहिक विवाह आयोजनों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं कोई बाल विवाह न हो पाये। बाल विवाह होना पाया जाता है तो तत्काल बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के तहत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।