top header advertisement
Home - उज्जैन << महुआ फूल एवं महुआ गुल्ली का संग्रहण तीन हजार रूपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर

महुआ फूल एवं महुआ गुल्ली का संग्रहण तीन हजार रूपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर


      उज्जैन । राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2017 में महुआ फूल एवं महुआ गुल्ली का संग्रहण तीन हजार रूपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया जाये। यदि कहीं पर व्यापारियों द्वारा इस दर से कम दर पर महुआ फूल और गुल्ली की खरीदी की जा रही है तो संग्राहकों से उक्त सामग्री वन विभाग द्वारा क्रय की जायेगी। उज्जैन जिले के महुआ फूल एवं महुआ गुल्ली संग्रहण करने वाले व्यक्ति इसके लिये उप वन मण्डलाधिकारी वन मण्डल उज्जैन से मोबाइल नम्बर 9424794910, वन परिक्षेत्राधिकारी उज्जैन से 9424794912 तथा वन परिक्षेत्राधिकारी तराना से 9424794913 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a reply