top header advertisement
Home - उज्जैन << एक मई से 3 मई तक कृषि विज्ञान मेला आयोजित होगा, एक हजार कृषक प्रतिदिन शामिल होंगे

एक मई से 3 मई तक कृषि विज्ञान मेला आयोजित होगा, एक हजार कृषक प्रतिदिन शामिल होंगे


 

       उज्जैन । ग्राम उदय से भारत उदय अन्तर्गत एक मई से 3 मई तक तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन कृषि उपज मंडी चिमनगंज के प्रांगण में किया जा रहा है। मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से एक हजार कृषक प्रतिदिन शामिल होंगे। इस सिलसिले में आज अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे ने बैठक लेकर मेले की सभी व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया। बैठक में उपायुक्त सहकारिता डॉ.मनोज जायसवाल, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एसके शर्मा, लीड बैंक मैनेजर श्री एसके तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

       बैठक में जानकारी दी गई कि कृषि विज्ञान मेले में 50 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें 25 विभागीय प्रदर्शनी तथा 25 निजी कृषि आदान निर्माता विक्रेता शामिल होंगे। जिले के जो विभाग प्रदर्शनी लगायेंगे, उनमें कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि अभियांत्रिकी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, आत्मा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जनअभियान परिषद, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, लीड बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला पंचायत, उज्जैन दुग्ध संघ एवं ऊर्जा विकास निगम शामिल हैं। कृषि मेले में जिले से एक हजार कृषक प्रतिदिवस शामिल होंगे तथा इनके भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा की जायेगी।

कृषि वैज्ञानिक उन्नत तकनीक की जानकारी देंगे

       तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में कृषि वैज्ञानिक किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी देंगे। कृषि वैज्ञानिक श्री आरबी शर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन एवं कृषि विश्वविद्यालय इन्दौर से विशेषज्ञों का दल आकर तीनों दिन कृषि तकनीक सम्बन्धी नवीनतम जानकारी किसानों को देगा। उन्नत तकनीक के साहित्य का वितरण किया जायेगा।

       कृषि विज्ञान मेले में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, जिले के सभी विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, मंडी अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, किसान मोर्चा सहित जनप्रतिनिधि भी भागीदारी करेंगे।

10 लाख व्यय का प्रावधान

       जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले हेतु 10 लाख रूपये व्यय का प्रावधान है। इसमें तीन लाख रूपये कृषकों को मेले में लाने ले जाने की वाहन व्यवस्था के लिये, भोजन एवं जलपान पर तीन लाख रूपये, टेन्ट, कंट्रोल रूम, वीआईपी रूम, लाइट व्यवस्था, माइक व्यवस्था, सुरक्षा आदि व्यवस्था पर दो लाख 99 हजार रूपये, कृषि वैज्ञानिकों हेतु मानदेय व बैनर, प्रचार-प्रसार, आमंत्रण कार्ड के लिये एक लाख एक हजार रूपये का प्रावधान किया गया है।

       बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे ने निर्देश दिये कि उद्यानिकी विभाग सौ कृषक प्रतिदिन, मछुआ समिति सौ कृषक प्रतिदिन तथा जिला पंचायत दो सौ कृषकों को प्रतिदिन कृषि मेले में लाने का प्रबंध करे। मेले में अतिथियों के द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र एवं योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। कृषि विभाग किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड तथा सहकारिता विभाग किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करवायेगा। अग्रणी बैंक द्वारा कैशलेस सुविधा का प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a reply