प्रगटोत्सव में नारी शक्ति ने किया योग व कराते प्रदर्शन
उज्जैन @ राष्ट्र सेविका समिति के प्राथमिक शिविर में नारी शक्ति ने प्रगटोत्सव मनाया। योगाभ्यास व कराते का प्रदर्शन किया। सरस्वती शिशु मंदिर ऋषिनगर में चल रहे शिविर की मुख्य वक्ता अनिता पंवार ने गुरु-शिष्य परंपरा व उज्ज्वल भविष्य में गुरु की महत्ता बताई। अध्यक्षीय उद्बोधन में साध्वी हेमलता दीदी ने आर्य संस्कृति का महत्व बताया व राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया। आभार पिंकी आर्य ने माना।