सहस्त्रधारा महायज्ञ की पूर्णाहुति पर बाबा बमबम नाथ ने दिलाया संकल्प - नसबंदी रोकने के लिए सरकार को सद्बुध्दि देने हेतु डाली आहूतियां
सनातन धर्म की रक्षा के लिए नसबंदी कराना बंद करो
उज्जैन। सनातन धर्म की रक्षा के लिए नसबंदी कराना बंद करो, गौ हत्या पर रोक लगाओ जैसे संकल्पों के साथ तपस्वी योगी बाबा बम बम नाथ महाराज के
सानिध्य में चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर चल रहे सहस्त्रधारा महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। बाबा बम बम नाथ ने संतों के साथ आहूतियां डालकर सरकार को सद्बुध्दि देेने की मांग की तथा कहा कि नसबंदी बंद कराने के लिए अगला सहस्त्रधारा महायज्ञ इंदौर में आयोजित किया जाएगा। आपने कहा कि हिंदू सनातन धर्म को नसबंदी के माध्यम से समाप्त किये जाने का घिनौना षड़यंत्र चल रहा है।
विश्वशांति, आत्मशांति, जन कल्याण, मृत आत्माओं के मोक्ष हेतु चल रहे महायज्ञ की पूर्णाहूति हेतु गुरूवार दोपहर 12 बजे अंतिम आहूतियां डली। बाबा बम बम नाथ के साथ 21 फीट गहरे हवन कुंड में अजमेर से भूतनाथ महाराज, पुष्कर से महंत अशोकनाथ, भृर्तहरि गुफा के रामनाथ महाराज के साथ ज्वालाजी
से आए महंत तथा पंजाब, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल सहित देशभर से आए भक्तों के साथ शुध्द देशी घी की आहूतियां यज्ञ में दी। पूर्णाहुति के साथ ही बाबा ने सभी को नसबंदी रोकने का संकल्प दिलाया। पं. रामागुरू के आचार्यत्व में 102 पंडितों द्वारा किये जा रहे सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप की भी पूर्णाहुति हुई। पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें शुध्द देशी घी से निर्मित भोजन प्रसादी का हजारों संत महात्माओं तथा आमजन ने लाभ लिया।