top header advertisement
Home - उज्जैन << हम्मालों एवं किसानों के बीच हुए विवाद का हुआ पटाक्षेप -आज से पुनः सब्जी मंडी शुरू

हम्मालों एवं किसानों के बीच हुए विवाद का हुआ पटाक्षेप -आज से पुनः सब्जी मंडी शुरू


 

उज्जैन। 26 अप्रैल को हम्मालों एवं किसानों के बीच हुए विवाद का गुरूवार को पटाक्षेप हो गया। सब्जी मंडी में नीलामी बंद होने को लेकर मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में मंडी व्यापारियों एवं हम्मालों की एक बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में सभी पक्षों के संतुष्ट होने के बाद सब्जी मंडी को आज 28 अप्रैल से पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। आज से सब्जी मंडी पुनः प्रारंभ होगी किसान अपनी उपज यहां बेचने ला सकते हैं। 

बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार बैठक में निर्णय कृषकों की कृषि उपज उतारने के दौरान उतारी गई कृषि उपज का दो रूपये प्रति कट्टा उतारने वाले हम्माल को देगा। यदि हम्मालों द्वारा कृषि उपज उतराई नहीं जाती है तो कोई राशि देय नहीं होगी। व्यापारियों द्वारा बिल में मात्र तुलाई की राशि ही काटी जाएगी। साथ ही कार्यरत हम्माल एवं व्यापारियों के हम्मालों के साथ संयोजन कर आगामी कार्य व्यवस्था कृषि उपज उतराई, तुलाई, भराई की व्यवस्था लागू की गई है। मंडी अध्यक्ष बोरमुंडला के अनुसार आज से सब्जी मंडी में आलू प्याज एवं लहसून की नीलामी चालू रहेगी। किसान विक्रय हेतु अपनी कृषि उपज आलू, प्याज एवं लहसून लेकर आ सकते हैं। प्रभारी मंडी सचिव महेश शर्मा के अनुसार बैठक में मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, सदस्य करण कुमारिया, चंद्रकला शोभाराम मालवीय, रघुनंदन पाटीदार, मुकेश हरभजनका एवं कन्हैयालाल मीणा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply