top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनाव के बाद सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद की हुई पहली बैठक

चुनाव के बाद सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद की हुई पहली बैठक


उज्जैन। सकल दिगंबर जैन समाज के लगभग सभी मंदिरों के अध्यक्षों एवं सकल दिगंबर जैन समाज की नई कार्यकारिणी की उपस्थिति में सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद की बैठक का आयोजन हुआ। सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के चुनाव के बाद आयोजित इस पहली बैठक में 100 से अधिक सदस्य उपस्थित थे। 

सामाजिक संसद सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार 3 घंटे चली बैठक में निर्णय हुआ कि सभी को समाज के हर कार्य में सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए समाज के वरिष्ठों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक को किसी भी व्यक्ति के सम्मान बहुमान से दूर रखा गया। बैठक में की अध्यक्षता सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला द्वारा की गई। संचालन महासचिव सुनील जैन ट्रांसपोर्ट ने की। बैठक को मूर्त रुप देने में धर्मेंद्र सेठी व प्रसन्न बिलाला का विशेष योगदान रहा।

यह आए सुझाव 

बैठक में विमलेश जैन, सुभाष जैन, प्रकाश झांझरी, हीरालाल बिलाला, अजय छाबड़ा, केवलचंद्र जेन, अरविंद कासलीवाल, जीवंधर जैन, प्रसन्न बिलाला, राहुल जैन, कविता जैन, डाॅ. सी.के. कासलीवाल, धर्मेन्द्र जैन आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में जिस व्यक्ति के पास जो सेवाएं है उसकी विशेषताओं के आधार पर उससे वही सेवा ली जाए। समाज का कोई भी 22 से 24 वर्ष का युवक जाॅब करना चाहता है तो उसकी जाॅब लगवाने के प्रयास किये जाएं। जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें सहित पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जाए। पाठशाला का विस्तार का संस्कार को संवारने के प्रयास। कुरीतियां बंद हो, रात्रि भोजन में शादियों में आयटम सीमित हों। सामाजिक सहायता फंड बनाया जाए। जो व्यसनों में लिप्त हो उनका सामाजिक स्तर पर बढ़ावा नहीं दिया जाए। समाज के विशेषज्ञों को बुलवाकर केरियर काउंसलिंग करवाना तथा मार्गदर्शन देना। पब्लिक स्कूल की स्थापना की जाए। मृत्यु भोज बंद करें।

Leave a reply